पीलीभीत, जनवरी 30 -- एक्सपायर डेट की बोतल लगाने से हुई नवजात की मौत के मामले में सीएमएस ने स्टॉफ को तलब किया हैं। इसके साथ ही दवा से संबंधित पूरा विवरण भी मांगा गया है। हालांकि प्रथम दृष्टया दो नर्सो को निलंबित कर दिया गया था। अब जांच में अन्य कई के फंसने की संभावना भी है। मरौरी ब्लॉक के गांव गायबोझ निवासी अमन सिंह की पत्नी राधा ने 26 जनवरी को बेटे को जन्म दिया। नवजात दूध नहीं पी रहा था। इसको लेकर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सोमवार की रात करीब 12 बजे नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती करके उसका उपचार शुरू किया गया। परिजनों का आरोप था कि उसके बच्चे को एक्सपायर डेट की बोतल को लगा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया था। इसपर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने ड्यूटी पर तैनात दो स्टॉफ नर्स को निलंबित कर दिया था...