फतेहपुर, जुलाई 14 -- बांदा, संवाददाता। सीएमएस का चार्ज संभाले रेडियोलॉजिस्ट शनिवार को अल्ट्रासाउंड करने के बाद छुट्टी पर चले गए। प्रभारी सीएमएस ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट को बुलवाकर मरीजों के अल्ट्रासाउड करवाए। वहीं, समय से न आने पर प्रभारी सीएमएस ने कई कर्मचारियों को अनुपस्थित कर दिया। सीएमएस डॉक्टर एसडी त्रिपाठी 30 जून को रिटायर्ड हो गए। उनकी जगह सीएमएस का चार्ज रेडियोलॉजिस्ट डॉ. किशुन कुमार को दिया गया है। सीएमएस का चार्ज सभालने के बाद अल्ट्रासांउड कक्ष में ताला लग गया था। डीएम के निर्देश पर सीएमएस डॉ. किशुन कुमार ने मरीजों का अल्टासाउंड करना शुरू किया। शनिवार को 25 मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के बाद छुट्टी पर चले गए। सीएमएस का चार्ज डॉ. विनीत सचान को दिया गया। सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ जमा थी...