लखनऊ, जुलाई 27 -- सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-9 के छात्र अथर्व प्रताप सिंह ने राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता का खिताब जीता है। अथर्व को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि अथर्व ने फनचूरा लिटिल स्टार प्रतियोगिता के राज्यस्तरीय मेगा कम्पटीशन में वाद्ययंत्र संगीत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...