लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ। सीएमएस अयोध्या रोड कैम्पस के छात्रों ने नेशनल साइन्स ओलम्पियाड में 10 गोल्ड मेडल जीते हैं। इन मेधावियों में अक्षिता सिंह, हाद बरकत, मरियम, अनिकेत ठाकुर, आदित्य द्विवेदी, नवनीत सिंह, शिवालिक कुशवाहा, शाश्वत विश्वास, कुशाग्र वर्मा एवं सानिध्य श्रीवास्तव शामिल हैं। प्रतियोगिता का आयोजन साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, दिल्ली के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...