लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्रों ने सिंगापुर इण्टरनेशनल मास्टरी कान्टेस्ट सेन्टर (एसआईएमसीसी) के तत्वावधान में इण्टरनेशनल साइन्स कॉम्पिटिशन में एक गोल्ड, चार सिल्वर एवं 13 ब्रांज समेत 18 पदक जीते हैं। इसके अलावा 16 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रशंसा पत्र से नवाजा गया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-8 के छात्र आरव कुमार सिंह ने नेशनल रैंक 3 एवं ग्लोबल रैंक 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किये हैं। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि यह प्रतियोगिता सिंगापुर के स्कूलों में चल रहे विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित थ...