लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ। सीएमएस अयोध्या रोड कैम्पस के पांच छात्रों ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का मान बढ़ाया है। इन छात्रों में सेषा चिलारेगा, विहान बंसल, आद्रिजा सिंह, आरुष राय एवं कौशिका मित्रा शामिल हैं। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इन छात्रों ने मेधात्व व अंग्रेजी ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है। ओलम्पियाड के आयोजकों ने छात्रों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...