लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र रोहित कुमार एवं ताशवी सिंह ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आईबीटी) में 100 परसेन्टाइल के साथ विश्व में पहली रैंक हासिल की है। इस प्रतियोगिता में रोहित को रीजनिंग में और ताशवी को अंग्रेजी में 100 परसेन्टाइल मिले हैं। दोनों प्रतिभाशाली छात्रों को 'सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ.भारती गांधी ने इन मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कई देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...