लखनऊ, मई 29 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्रा अंजली द्विवेदी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये 'गोल्ड स्टार ऑथर अवार्ड से नवाजा गया है। अंजली को यह अवार्ड उसकी पुस्तक 'टेपेस्ट्री ऑफ डायवर्सिटी इण्डिया के लिए साहित्यिक प्रकाशन 'ब्रिबुक्स ने दिया है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि अंजलि ने अभी तक पांच पुस्तकें लिखी हैं। ये सभी पुस्तकें पर्यावरण एवं जैव विविधता पर आधारित हैं। लेखिका ने युवा पीढ़ी को देश की समृद्ध विरासत से अवगत कराते हुए पर्यावरण संवर्धन के लिये प्रेरित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...