लखनऊ, सितम्बर 14 -- सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की छात्रा अनुष्मिता राठौर ने पर्यावरण पर आधारित अखिल भारतीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार जीता है। अनुष्मिता को डॉ. वीरभद्र मिश्रा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था स्वयं सिद्धा के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी भी देकर पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...