लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस की कक्षा-5 की छात्रा युविका ने जिला स्तरीय स्व. गीता सिंह मेमोरियल अन्तर-विद्यालयी जिला ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया। ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने विद्यालय की इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...