लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ। सीएमएस इन्दिरा नगर प्रथम कैम्पस की कक्षा-एक की छात्रा गार्गी द्विवेदी ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट डांसस्पोर्ट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। गार्गी ने यह गोल्ड मेडल जूनियर वर्ग की शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में हासिल किया है। सीएमएस कम्युनिकेशन्स हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन डांसस्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने किया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। गार्गी ने नृत्य प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता। बल्कि महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल लेविल प्रतियोगिता में भी अपना चयन सुनिश्चित किया है। गार्गी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...