लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ। सीएमएस महानगर कैम्पस की छात्रा आरना चोपड़ा को उच्चशिक्षा के लिये कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो 86,700 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप देगी। छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा के दौरान दी जायेगी। आरना ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्रा ने कराटे चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन की कक्षा-2 की छात्रा अंशिवी अरोड़ा ने चतुर्थ वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे कप-2025 में गोल्ड मेडल जीता है। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन ऋषि खन्ना ने बताया कि चैम्पियनशिप का आयोजन वर्ल्ड मार्डन शोटोकॉन कराटे फेडरेशन एवं वर्ल्ड मार्डन ...