लखनऊ, अप्रैल 29 -- लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा प्रियाशा गुप्ता को उच्चशिक्षा के लिए अमेरिका का जूनियाटा कालेज 202,380 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप देगा। छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान दी जायेगी। प्रियाशा ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गगांधी ने छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...