लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ। सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की छात्रा नबा नदीम को उच्चशिक्षा के लिये अमेरिका की व्हिटवर्थ यूनिवर्सिटी 1.36 लाख अमेरिकी डालर स्कॉलरशिप देगी। छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा के दौरान मिलेगी। नबा नदीम ने फलता का श्रेय सीएमएस शिक्षकों व स्कूल को दिया है। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने छात्रा की सफलता पर खुशी जतायी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...