लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ। सीएमएस आरडीएसओ कैम्पस की मेधावी छात्रा तनुश्री वार्ष्णेय को केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चार लाख रुपये की स्कॉलरशिप से नवाजा है। तनुश्री को यह स्कॉलरशिप विज्ञान विषय में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिये दी जाएगी। पांच वर्ष तक हर वर्ष 80 हजार रुपये के हिसाब से चार लाख रुपये मिलेंगे। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि छात्रा ने इस वर्ष की आईएससी 12 वीं में देश की टॉप वन परसेन्ट मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...