लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की छात्राओं की टीम ने अण्डर-17 गर्ल्स कैटेगरी में सीआईएससीई जोनल फुटबाल चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने विजेता बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्राओं ने कौशल, टीमवर्क एवं खेल भावना का जोरदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम पर 8-0 से शानदार जीत की। प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप ट्राफी जीतने वाली छात्राओं में अर्चिता मिश्रा (कैप्टन), आर्याही, आराध्या नारायन, इप्शिता मिश्रा, सर्वग्य सागर, रिद्धिमा गुप्ता, अग्रिमा सिंह, रिद्धि सिंह, आरिया श्रीवास्तव, विदुषी, अविका दीक्षित, इला गुप्ता, शानवी, कृतिका सिंह, कृतिका श्रीवास्तव, आद्विका, हर्षिका...