पीलीभीत, मार्च 11 -- सीएमएस डॉ.रमाकांत सागर ने मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में ओपीडी का जायज लिया। इस दौरान ईएनटी विभाग में सीनियर रेजिडेट गायब मिली। होली पर्व को लेकर अस्पताल में तैनात समस्त चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि सभी लोग समय पर अपने चेंबर में उपस्थित रहेंगे। निर्देशों के बाद विभागों की क्या स्थिति है, इसको लेकर मंगलवार की सुबह 9:30 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमाकांत सागर ने अलग-अलग विभागों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ईएनटी विभाग में सीनियर रेजिडेंट मौजूद नहीं मिली। जूनियर रेजिडेंट मरीजों को देख रही थी। इसके अलावा एचओडी के अवकाश पर जाने की बात कही गई। अल्ट्रासाउंड विभाग में चिकित्सक मौजूद मिले और मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा था। उन्होंने चिकित्स...