लखनऊ, अप्रैल 29 -- सीएमएस गोमती नगर एक्सटेशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन ने दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप की चैम्पियनशिप अपने नाम की। प्रतियोगिता के आखिरी दिन मंगलवार को हेड बास्केटबॉल कोच यूपी पुलिस श्यामवीर सिंह ने विजेता छात्र टीम को ट्राफी देकर कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की खेल प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का आभार व्यक्त करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बालकों के अण्डर-18 फाइनल मुकाबले में सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस ने एआर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी को हराया। वहीं बालिकाओं के अण्डर-18 फाइनल मुकाबले में एआर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस को पराजित किया। इसी प्रकार, बालकों ...