लखनऊ, जून 30 -- सीएमएस गोमतीनगर विस्तार कैंपस में सोमवार को शिक्षक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सीएमएस के पूर्व व वर्तमान मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। नीट व जेईई एडवांस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एक-एक लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा, कैम्ब्रिज प्राइमरी व लोअर सेकेण्डरी एवं कैम्ब्रिज चेकप्वांइट परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्रों को भी मेडल, प्रशस्ति पत्र व आकर्षक उपहार दिये गए। समारोह में सीएमएस के पूर्व छात्र व अन्तरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के प्रवास का मल्टीमीडिया प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने शिक्षकों से कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही जीवन जीने की कला भी सि...