मऊ, मार्च 11 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के बुढ़ावर स्थित सीएमएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार की देर शाम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि फागू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ यादव ने किया इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया। सीएमएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती वंदना से संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कक्षा एक, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने गोविंदा के सदाबहार गीतों पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ड्यूट डांस, नेपाली डांस, रेल मेट्रो, सौदा खरा, सूफी, घूमर, बागवान, लेजी डांस, भांगड़ा, ताइक्वांडो, पुलिस डांस, कश्मीर, मरा...