देवरिया, जून 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मिश्र ने प्रभारी चिकित्सक डॉ. अजीत पाल और डॉ. अरुणेश कुमार के साथ सोमवार को मेडिकल कालेज की ओपीडी समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया। इसमें कई डॉक्टर मौके पर अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमएस ने कड़ी नाराजगी जताई और चेतावनी दी। जांच की आख्या प्राचार्य को भेज दी गई है। सीएमएस अपनी टीम के साथ सबसे पहले पीआईसीयू में पहुंचे। यहां पर शिफ्ट इंचार्ज डॉ. प्रवीण पांडेय अनुपस्थित मिले। टीम ने पूछताछ किया तो पता चला कि डॉक्टर पांडेय की मां बीमार हैं। इसलिए वह नहीं हैं। इसके बाद सीएमएस एमसीएच विंग में पहुंचे। यहां डॉ. श्वेता मिश्रा मौके पर नहीं मिलीं। इसके बाद सीएमएस ने एमसीएच विंग में ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें एक एलटी बिना एप्रन के मिला। इस पर सीएमएस ने कड़ी फटकार लग...