मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। बीमारी के इलाज के लिए एक बार में बीस दिन की दवा दिए जाने की जिद पर अड़े मानसिक रोगी ने सोमवार को जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता के दफ्तर में पहुंचकर काफी हंगामा काटा। दो दिन पहले उसने अपने साथ अस्पताल कर्मियों द्वारा मारपीट करने और इसमें उसके पैसे खो जाने का आरोप लगाया था। बीस दिन की दवा और पांच सौ रुपए मांगते हुए उसने सीएमएस के दफ्तर में जमकर शोर मचाया। सीएमएस ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उसे अपने दफ्तर से बाहर करवा दिया जिसके बाद काफी देर तक बाहर ही बैठा रहा। सीएमएस डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि इस मानसिक रोगी के अड़ने पर फार्मासिस्ट ने शनिवार को उसे बीस दिन की दवा दे दी थी। उसने दवा काउंटर पर मौजूद प्रशिक्षु फार्मासिस्टों द्वारा अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगा दिया। अस्पताल के...