लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस, अलीगंज प्रथम कैम्पस एवं गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के मेधावी छात्रों ने कैम्ब्रिज प्राइमरी एवं लोअर सेकेण्डरी चेकप्वाइंट परीक्षा-2025 में शानदार अंक हासिल किये हैं। इस परीक्षा में सीएमएस के कई छात्रों को विभिन्न विषयों में 50 में से 50 अंक मिले हैं। परीक्षा का आयोजन कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एजूकेशन, लंदन के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के सात छात्रों ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं। इनमें अवन्या यादव एवं मनदीप सिंह ने दो-दो विषयों गणित व विज्ञान में 50 में से 50 अंक हासिल किये हैं। अलीगंज प्रथम कैम्पस के ईशान सिंह ने अंग्रेजी और छात्रों आरव कुमार सिंह, गुंटास कौर, ईशान सिंह, अनय सिंह एवं अथर्व वेद सिंह न...