रुडकी, जुलाई 3 -- सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा, सीएमएस पद के सभी कार्य देख रहे हैं। इसी के साथ वह बच्चों का भी उपचार कर रहे हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा को निदेशालय ने हाल ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी दी है। वह अब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार देख रहे हैं लेकिन उन्होंने ओपीडी में आने वाले बच्चों का उपचार बंद नहीं किया है। उपचार को आने वाले बच्चों को वह अब अपने कार्यालय में ही बुला लेते हैं। सीएमएस का कार्यभार देखने के साथ ही वह ओपीडी भी कर रहे हैं। सीएमएस डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा का यह व्यवहार बच्चों के अभिभावकों को काफी भा रहा है। उनका कहना है कि सीएमएस बनने के बाद डॉ. एके मिश्रा ओपीडी में आने वाले बच्चों को देख रहे हैं। इससे काफी रा...