लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ। सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस का आठ सदस्यीय दल 13 जून को जापान की राष्ट्रीय अन्तरिक्ष ऐजेन्सी जाक्सा (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी) की 11 दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर रवाना होगा। इस छात्र दल का नेतृत्व सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की शिक्षिका दीप्ती शुक्ला एवं प्रीति श्रीवास्तव करेंगी। जबकि छात्र सदस्यों में कनिष्क केसरवानी, मोहम्मद अली कुरेशी, प्रभात मिश्रा, समृद्धि तिवारी, रिद्धि सोनकर एवं कुंवर साहिब सिंह कालेर शामिल हैं। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र स्पेस टेक्नोलॉजी एवं एडवान्स रोबोटिक्स के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होंगे। छात्रों को अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं जैसे लांचिंग पैड, लान्च व्हीकल एवं मॉडल उपग्रहों को जानने का अवसर मिलेगा। साथ ही अंतरिक...