देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के इमरजेंसी, ओपीडी ब्लॉक और वार्डों का सीएमएस ने रुटीन निरीक्षण किया। इसमें कुछ एमपीडब्ल्यू बिना ड्रेस कोड के मिले। इस पर सीएमएस ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। वहीं दो वरिष्ठ चिकित्सक अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मिश्र और सीएमएस डॉ. अजीत पाल के साथ सुबह निरीक्षण किया। दोनो अधिकारी सबसे पहले इमरजेंसी में गये। यहां पर सबकुछ ठीक मिला। इसके बाद ओेपीडी ब्लॉक पहुंचे। यहां कक्ष संख्या एक व दो में चिकित्सक मिले। कक्ष संख्या चार व पांच में वरिष्ठ चिकित्सक अनुपस्थित रहे। जूनियर डॉक्टर अपनी सीट पर बैठे थे। कक्ष संख्या छ: में भी कोई नहीं मिला। कक्ष संख्या सात, नौ व 11 में डॉक्टर मरीज देखते हुए मिले। नेत्र रोग, हड्डी रोग और दंत रोग विभाग में ...