लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक भाइयों को 15 हजार राखियां भेजी हैं। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन के नेतृत्व में मेजर जनरल सलिल सेठ, जनरल ऑफीसर कमाडिंग मध्य सब एरिया को राखियां भेंट की गईं। छात्राओं ने इस मौके पर उपस्थित सैनिक भाइयों को राखी भी बांधी। छात्राओं ने सैनिक भाइयों को भेजे संदेश में कहा कि देश की सुरक्षा में अपने घरों से दूर रह रहे वीर जवानों के लिए राखियां भेज कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। हम सब देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर पाते हैं तो वह सैनिक भाइयों की बहादुरी की वजह से है। छात्राओं ने सैनिक भाइयों की दीर्घायु की कामना की। इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या कनिका कपूर, आरडीएसओ कैम्पस की प्रधानाचार्या ज्योत्सना अतुल के नेतृत्व में छा...