लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ। सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्र टीम ने इण्टरनेशनल साइंस कम्पटीशन में दो अवार्ड जीते हैं। इनमें बेस्ट इन साउथ एशिया अवार्ड-2025 और सस्टेनबिलिटी अवार्ड शामिल है। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि छात्र टीम को 'बेस्ट इन साउथ एशिया अवार्ड सर्वश्रेष्ठ शोध परियोजना 'मिट्टी से सतत ऊर्जा: माइक्रोबियल ईंधन सेल द्वारा गोमती नदी के प्रदूषकों की जैव ऊर्जा क्षमता का मूल्यांकन के लिये दिया गया है। जबकि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों के व्यावहारिक समाधान, तथ्यपूर्ण विष्लेषण एवं गहन अनुसंधान प्रस्तुत करने के लिये सस्टेनबिलिटी अवार्ड से नवाजा गया है। कैम्ब्रिज छात्र टीम में शयान सिद्दीकी, आद्विक सक्सेना, नूरा इनायती, शरण्य वत्स एवं आरिनी शामिल हैं। छात्र टीम को लगातार दूसरी बार यह सम्मान मिल...