कन्नौज, मई 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में मरीजों को अस्पताल में राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। धूप से बचने के प्रयास अस्पताल जल्दी पहुंचने पर मरीजों को चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। हालत यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के चलते मरीजों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। सीएमएस के फरमान के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी पर भी कोई प्रभावी असर नहीं है। वह अपने मनमाने समय पर ही ड्यूटी करने पहुंच रहे हैं। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही है। हालत यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों की मनमानी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में यदि मरीज धूप से बचने के प्रयास में सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच अस्पताल पहुंचता है, तो उसे ओपीडी में चिकित्सक तक न...