बदायूं, जून 21 -- बदायूं, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल में ओपीडी बंद होने के बाद ई-रिक्शा चार्ज होने का काम हो रहा है। शुक्रवार को ओपीडी बंद होने के बाद जैसे ही एक ई-रिक्शा वहां बरामदे चार्ज होने आया तो किसी ने उसकी वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर तुरंत ही वहां सीएमएस पहुंच गए। पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी के कहने पर वह ई-रिक्शा चार्ज करता है। दरअसल, जिला पुरुष अस्पताल में हर दिन दोपहर दो बजे के बाद जब ओपीडी बंद होती है तो कई कार्यालय भी बंद हो जाते हैं। वहां सन्नाटा छा जाता है। इसी बात का फायदा उठाकर रिक्शा चालक वहां ई-रिक्शा चार्ज कर लेते हैं। शुक्रवार को भी एक चालक वहां पहुंचा और सफाई कर्मचारी के कहने पर उसने ई-रिक्शा को चार्ज करना शुरू कर दिया। लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोश...