लखनऊ, दिसम्बर 15 -- सीएमएस कानपुर रोड और स्टेला मेरिस ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने मुकाबले जीते और सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के तहत आयोजित फुटबॉल चैंपियनशिप (अंतर स्कूल) के फाइनल में जगह बनाई। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित जयजगत पार्क ग्राउंड में रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल में सीएमएस कानपुर रोड ने चिरंजीव भारती और दूसरे सेमीफाइनल में स्टेला मेरिस ने एलपीएस वृंदावन योजना को पराजित किया। अंतर क्लब फुटबॉल चैंपियनशिप में टेक्ट्रो क्लब और हॉकिंस क्लब ने जीत के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल हॉकिन्स क्लब ने लखनऊ सिटी क्लब और दूसरे सेमीफाइनल में टेक्ट्रो ने व्हाइट ईगल को हराया। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमश: पचास हजार और 25 हजार रुपये नकद धनराशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...