लखनऊ, दिसम्बर 2 -- लखनऊ। सीएमएस के कम्युनिटी रेडियो ने एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से लोगों को एड्स के सम्बन्ध में अहम जानकारियां दीं। सजग रहने का आह्वान किया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस स्थित कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में आयोजित फोन-इन कार्यक्रम एक मुलाकात एक बहाना में उ.प्र. एड्स कंट्रोल सोसायटी की उप-निदेशक डॉ. माया बाजपेई ने लोगों को एड्स सम्बन्धी जानकारियां साझा की। साथ ही एड्स उन्मूलन की दिशा में सरकार की ओर से चल रहे अभियानों पर चर्चा की। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि प्रसारण में श्रोताओं को बताया कि एचआईवी संक्रमित मां, गर्भावस्था की शुरू में जांच कराकर और सही समय से उपचार लेकर एचआईवी संक्रमित मुक्त शिशु को जन्म दे सकती है। बच्चे को स्तनपान कराना भी उसके शिशु के लिए सुरक्षित ह...