आगरा, मार्च 6 -- सीएमएस कंपनी के चालक वीर बहादुर के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होगा। एसीजेएम बटेश्वर कुमार ने आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थाना प्रभारी हरीपर्वत को दिए। शाखा प्रबंधक सीएमएस कंपनी काले का ताल हरीपर्वत ने अधिवक्ता वरुण कुमार शर्मा के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बावत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों से केश लेकर उनके एटीएम से कैश लोडिंग का काम करती है। इस कार्य के लिए गाड़ी पर दो कस्टोडियन, एक गन मैन और एक ड्राइवर की तैनाती होती है। कंपनी के ड्राइवर के रूप में कार्यरत वीर बहादुर ने 30 सितंबर 2023 को तीन लाख 34 हजार रुपये एटीएम में लोडिंग के लिए कैश का गबन कर लिया। पता लगने पर एक लाख 68 हजार रुपये ड्राइवर ने कंपनी को वापस कर दिए, शेष धनराशि वापस नहीं क...