लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। सीएमएस चौक कैम्पस में रविवार को बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में क्रिसमस उत्सव मनाया गया। छात्रों ने नृत्य व संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान किया। भजनों व गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। छात्रों ने समूह गान, कोरियोग्राफी, क्रिसमस गीत एवं लघु नाटिकाओं के शानदार प्रस्तुतियों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी। साथ ही एकता, शान्ति, सद्भाव व भाईचारे की भावना को जन-जन तक पहुंचाया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने कहा कि प्रभु यीशु ने अपने जीवन में स्वयं कष्ट उठाकर, त्याग, तपस्या एवं बलिदान द्वारा सारी मानवता को खुशहाली व अमन-चैन का संदेश दिया है। इस संदेश को धरती के कोने-कोने तक पहुंचाने की हम सभी जिम्मेदारी है। चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या अदिति शर्मा ने कहा कि इस समारोह का...