मुरादाबाद, जुलाई 27 -- पैदा होने के बाद ही बच्चे के दिल का ऑपरेशन करके उसके खून की नसों से जुड़ी असामान्यता को दूर किया जा सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब चार दिन के बच्चे का ऑपरेशन करना भी अब संभव है। यह जानकारी यूपी डायबिटीज एसोसिएशन एवं यथार्थ अस्पताल, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में होटल ड्राइव इन 24 में आयोजित हुई सीएमई में दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों में जन्मजात हृदयरोग एक गंभीर समस्या है। दिल में खून की नसों में असामान्यता भी जन्मजात समस्या है। बच्चे को चोट लग जाने पर उसका शरीर नीला पड़ जाना इसका लक्षण है। जितनी जल्दी इस समस्या का इलाज हो जाए बच्चे की सेहत के लिए उतना ही बेहतर होगा। मुरादाबाद के डॉ.आरबी सिंह ने इस समस्या के इलाज से जुड़े प्रश्न विशेषज्ञों से किए। बताया कि कान के नीचे दर्द होने की समस्या का इ...