गया, जुलाई 29 -- धान की खरीदारी के बाद सीएमआर का चावल जमा करने में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी। 31 जुलाई तक पैक्स द्वारा शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति किये गये धान से तैयार चावल को जमा नहीं कराये जाने पर उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जायेगी। धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की मंगलवार को हुई बैठक में जिला प्रशासन ने बकायेदार पैक्स अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है। चावल को एसएफसी के गोदामो में आपूर्ति में विफल राइस मिलरों को ब्लैक लिस्टेड करने का भी निर्देश दिया गया है। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में सीएमआर चावल आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के शेरघाटी अनुमंडल सहित, टिकारी,नीमचक बथानी व सदर अनुमंडल में अभी भी करीब 140 पैक्स पर एक लॉट ( प्रति लॉट 290 क्विंटल) से पांच लॉट तक सीएमआर चावल बक...