बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि । निर्धारित समय सीमा के अंदर सीएमआर चावल की आपूर्ति नहीं करने वाले जिले के चार पैक्स अध्यक्षों, संबंधित प्रबंधक एवं प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। साथ ही संबंधित प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीयों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित की जाएगी। उक्त आदेश ज्वाइंट रजिस्टार सहयोग समितियां, मुजफ्फरपुर के सैयद मसरूक आलम ने दी। वे शनिवार को कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में सीएमआर चावल आपूर्ति के समीक्षा बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा की शेष सीएमआर चावल की आपूर्ति निर्धारित समय सीमा के अंदर हो जानी चाहिए। अन्यथा सभी पैक्स अध्यक्षों, संबंधित प्रबंधकों, प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों पर भी प्राथमिकी...