खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता निर्धारित समयावधि के अंदर अगर पैक्सों द्वारा सीएमआर को पूरा नहीं किया जाएगा तो ऐसे पैक्सों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बातें बेलदौर प्रख्ंाड में पैक्स अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मंगलवार को डीसीओ सुदर्शन राम ने कही। बैठक के दौरान पैक्सवार डीसीओ ने समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित अवधि तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्सों व व्यापार मंडल पर कानूनी व अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा। वहीं पैक्स व्यापार मंडल को काली सूची में डालने की अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान डुमरी पनसलवा, कुर्बन, तेलिहार, बलैठा, चोढ़ली, इतमादी दिघौन व पचौत आदि पैक्सों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अभी भी एसएफसी को आपूर्ति को लेकर 16.49 लॉट सीएमआर ...