औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- । औरंगाबाद जिले में सीएमआर जमा नहीं करने वाली समितियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इस कार्य में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है। संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, अंकेक्षक, बिहार, पटना कामेश्वर ठाकुर और संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां, मगध प्रमंडल, गया जी द्वारा जिले में संचालित अधिप्राप्ति कार्य और सीएमआर की समीक्षा की गई। समीक्षा में जिन समितियों के पास पांच लॉट या उससे ज्यादा सीएमआर बकाया है, उन पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया। संबंधित समितियों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी समितियों का भ्रमण करेंगे और सीएमआर जमा कराने में तेजी लाएंगे। बैठक में कहा गया कि यदि जरूरत हो तो संबंधित थाना से संपर्क करते हुए समितियों में इसकी माइकिंग कराना भी सुनिश्चित करें। जिन समितियों के द्वारा सीएमआर जमा नहीं किया जाएग...