बांका, जुलाई 6 -- बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में इस साल रिकार्ड 4.5 लाख एमटी धान का उत्पादन हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार की ओर से यहां के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 लाख 59 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य तय किया गया था। जिसमें यहां 15 फरवरी तक 175 सहकारी समितियों के जरिये 18 हजार 111 किसानों से 1 लाख 59 हजार एमटी धान की खरीद करते हुए लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। जिसे यहां राज्य खाद्य निगम की ओर से निबंधित किये गये 16 राईस मिलों से धान की मिलिंग कराकर 15 जून तक 1 लाख 9 हजार 111 एमटी चावल राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने थे। लेकिन डेड लाईन समाप्त हो जाने के बाद भी राज्य खाद्य निगम को 13 हजार 875 एमटी सीएमआर मुहैया नहीं कराये जा सके हैं। जिससे इसका असर खाद्य सुरक्षा मिशन पर भी पड सकता है। अब तक यहां राज्य खाद्य निगम को महज 87 फीसदी...