शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- एफआरके चावल की आपूर्ति सुचारू न होने से राइस मिलर्स की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी मुद्दे को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एकांश गुप्ता और प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता के साथ शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया। शिष्टमंडल की ओर से बताया गया कि एफआरके चावल की उपलब्धता न होने के कारण राइस मिलों से सीएमआर चावल का प्रेषण भारतीय खाद्य निगम में समय पर नहीं हो पा रहा है। मौजूदा व्यवस्था में 30 दिन के भीतर सीएमआर चावल न उतरने पर मिलर्स को उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए मांग की गई कि कार्य अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 60 दिन किया जाए। इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि जब तक एफआरके चावल की आपूर्ति पूरी तरह स...