हाजीपुर, जुलाई 29 -- सहदेई बुजुर्ग,संवाद सूत्र। सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के सहरिया वार्ड संख्या एक के एक मजदूर प्रखंड कार्यालय स्थित सीएमआर गोदाम में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिनका इलाज के दौरान सोमवार की मौत हो गई। मृतक सहदेई पंचायत के सराय धनेश वार्ड संख्या एक निवासी शिवजी पासवान के 45 वर्षीय पुत्र असर्फी पासवान थे। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने बताया असर्फी पासवान सहदेई प्रखंड कार्यालय स्थित सीएमआर और एफबीआई गोदाम में खाधान्न का लोडिंग अनलोडिंग का कार्य पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। जिसके उनके परिवार का भरण पोषण होता था। 23 जुलाई को सीएमआर गोदाम में खाधान्न का बोरा उतारने के दौरान वह गिर गए थे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।...