सीवान, नवम्बर 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से विभागीय योजनाओं की समीक्षा निबंधक, सहयोग समितियों, बिहार, पटना द्वारा शुक्रवार को की गई। समीक्षा के क्रम में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत सीएमआर आपूर्ति के विरुद्ध शत-प्रतिशत धान हस्तांतरण नहीं होने पर नाराजगी जताई गई। साथ ही यथाशीघ्र आपूरित सीएमआर के विरुद्ध शत-प्रतिशत धान मिलर को हस्तांतरण कराने का आदेश दिया गया। बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार, प्राप्त अग्रिम फोर्टिफायड चावल के समानुपातिक धान एकरारनामित मिल को उपलब्ध कराया जाना है। जिले के मैरवा प्रखंड को छोड़कर किसी भी प्रखंड में आपूरित सीएमआर के विरुद्ध शत-प्रतिशत धान मिलर को हस्तांतरित नहीं की गई है, जो कि खेदजनक है। आपूरित सीएमआर के विरूद्ध तीन दिनों के अंदर शत-प्रतिशत धान एकरारनामित मिल को हस्तांतरित करने...