गोपालगंज, अगस्त 5 -- सदर प्रखंड के भितभेरवा पैक्स और बरौली प्रखंड के लड़ौली पैक्स के अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी बार-बार सूचना देने और निर्देश देने के बावजूद दोनों पैक्स की ओर से अपेक्षित प्रगति नहीं की गयी गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति के बाद चावल आपूर्ति में शिथिलता बरतने वाले दो पैक्स अध्यक्षों पर अब कार्रवाई की यगी गई है। जिला सहकारिता विभाग ने सीएमआर आपूर्ति की प्रगति की समीक्षा करते हुए सदर प्रखंड के भितभेरवा पैक्स और बरौली प्रखंड के लड़ौली पैक्स के अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम के तहत अब तक 34 हजार 512 मीट्रिक टन सीएमआर (कस्टम मिल्ड राईस) की आपूर्ति हो चुकी है, लेकिन अब भी लगभग 1600 मीट्रिक टन चावल की आपूर्ति लंबित है। भितभेरवा और लड...