सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर गिराने के मामले में बड़ी लापरवाही उभर कर सामने आई है। बताया जा रहा कि कई पैक्स व मिलों ने लक्ष्य के मुकाबले काफी कम चावल जमा किया। इस मामले में सख्ती बरतते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बड़हरिया, भगवानपुर हाट, हसनपुरा, दरौंदा व बसंतपुर के बीसीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही 24 सितंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है। जिले के बड़हरिया प्रखंड के औराई पैक्स में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है। बताते हैं कि यहां 380.91 मीट्रिक टन चावल देना था, लेकिन अब तक सिर्फ 145 मीट्रिक टन ही जमा किया गया। दूसरी तरफ दरौंदा प्रखंड के बगौरा पैक्स ने 86.87 मीट्रिक टन में सिर्फ 58 मीट्रिक टन, हसनपुरा के पियाउर पैक्स 146.51 मीट्रिक टन में 116 मी...