देहरादून, अगस्त 4 -- स्वदेशी स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए सरकार जनजागरुकता अभियान शुरू करेगी। सभी सरकारी दफ्तरों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी डीएम को इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। प्रदेश के आमजन को भी स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियानों का आयोजन भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब से 'आत्मनिर्भर भारत और 'वोकल फॉर लोकल की दिशा में नियमित प्रयास किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...