देहरादून, सितम्बर 2 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचवें केन्द्रीय वेतनमान के दायरे में आने वाले सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाने की मंजूरी दे दी। एक जनवरी 2025 से डीएम की मौजूदा दर को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि छठवें केन्द्रीय वेतनमान वाले कर्मियों के डीए में एक जनवरी 2025 से 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन जिला कारागार में आवासीय भवन बनाने के लिए 4.17 करोड़, रुड़की उपकारागार में नए आवासीय भवन निर्माण के 2.51 करोड़ रुपये देने को हरी झंडी दी। पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में रालम के तहत आने वाले किलातम में चैकडाम बनाने के लिए 95.49 लाख की स्वीकृति देते हुए प्रथम किश्त के रूप में 57.29 लाख रुपये मंज...