देहरादून, सितम्बर 23 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को राजपुर रोड पर जीएसटी जागरूकता अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को उपद्रवियों के खिलाफ दंगारोधी कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत दंगाइयों द्वारा सार्वजनिक और निजी संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की जाएगी। बीते रात काशीपुर में हुए विवाद पर मीडिया के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन को तत्काल सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए। मालूम हो कि बिना अनुमति निकाले जा रहे जूलूस को रोके जाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया था। इस विवाद में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला...