भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएयू सबौर के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बॉयोटेक्नोलॉजी (सीएबीटी) में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। इसका विषय 'हैंड्स-ऑन एक्सपोजर टू बेसिक टेक्निक्स ऑफ मॉलिक्यूलर एंड माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी रखा गया था। इस प्रशिक्षण में टीएनबी कॉलेज के बीएससी, बायोटेक्नोलॉजी (ऑनर्स) एवं द्वितीय वर्ष के 22 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एक जुलाई से प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को जैव प्रौद्योगिकी के मूल तकनीकों जैसे मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी, सूक्ष्मजीवों की संस्कृति एवं पीसीआर आधारित अनुप्रयोगों का व्यवहारिक ज्ञान देना था। प्रशिक्षण के दौरान बायोइन्फॉर्मेटिक्स पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मे...