पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। सीएफक्यूसीटीआई के उप कृषि निदेशक समेत अन्य अधिकारियों ने जनपद के उर्वरक के थोक विकेताओं और फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिष्ठान में उपलब्ध उर्वरक के बारे में जानकारी ली गई। टीम ने स्टाक और बिक्री रजिस्टर का निरीक्षण किया। पांच उवर्रक प्रतिष्ठानों का प्राधिकार पत्र निलंबित कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएफक्यूसीटीआई के उप कृषि निदेशक अजय कुमार और जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल आदि अफसरों ने विपिन खाद भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में सौ बैग एनपीके, 220 बैग एसएसपी पाउडर, 270 बैग एसएसपी दानेदार के पाए गए। प्रतिष्ठान पर उर्वरक की स्थिति दर्ज थी। स्टाक रजिस्टर और स्टाक बिक्री रजिस्टर पूरा पाया गया। प्रतिष्ठान से एसएसपी का नमूना लिया गया। इसके बाद अग्रवाल किसान ...